WATCH: रोहित शर्मा अनफिट नहीं, राहुल गांधी अनफिट हैं: Sambit Patra का तंज वायरल

Updated: Thu, Mar 13 2025 22:18 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को शानदार जीत दिलाकर एक बार फिर खुद को साबित कर दिया। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत से ठीक पहले रोहित शर्मा एक अलग ही चर्चा का हिस्सा बन गए थे—इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि राजनीति के मैदान में।

दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था कि रोहित “एक खिलाड़ी के हिसाब से काफी मोटे हैं”। उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। खेल प्रेमियों से लेकर राजनीतिक नेताओं तक, सभी ने शमा मोहम्मद के बयान की आलोचना शुरू कर दी।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संबित पात्रा भी इस बहस में कूद पड़े। लोकसभा सत्र के दौरान संबित पात्रा का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा: “ये कांग्रेस पार्टी कहती है कि रोहित शर्मा अनफिट हैं। रोहित शर्मा अनफिट नहीं हैं, राहुल गांधी अनफिट हैं।” 

 VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Trolls Official (@trolls_official)

बताया जा रहा है कि यह बयान चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले का है। पात्रा ने उस दौरान विश्वास जताया था कि भारत फाइनल जीतने वाला है—और आखिरकार टीम इंडिया ने उनके दावे को सच कर दिखाया।

भारत की जीत के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने अपना रुख बदलते हुए रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने फाइनल में रोहित की कप्तानी और उनके 76 रनों की अहम पारी की खुलकर सराहना की। टीम इंडिया की जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया: “चैंपियंस ट्रॉफी  2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन पर बधाई! कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेलकर जीत की नींव रखी। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और भारत को जीत दिलाई। यह एक यादगार जीत रही।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें