अब नहीं दिखेंगे रोहित-कोहली अगस्त में? राजनीतिक तनाव के चलते लटका भारत-बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल

Updated: Wed, Jul 02 2025 17:47 IST
Image Source: Google

India vs Bangladesh: रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया में बहुप्रतीक्षित वापसी को लेकर फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। अगस्त में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरे पर अब सस्पेंस गहराता जा रहा है। भारत सरकार की मंजूरी में देरी और बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता के चलते यह दौरा फिलहाल टलता नजर आ रहा है।

भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में होने वाला वनडे और टी20 सीरीज का दौरा अब समय पर होता नहीं दिख रहा है। इस दौरे को खास इसलिए माना जा रहा था क्योंकि यह रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी का पहला मौका था। दोनों सीनियर खिलाड़ी अब टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं।

लेकिन अब खबर है कि बांग्लादेश दौरे को राजनीतिक वजहों से स्थगित किया जा सकता है। भारत सरकार से इस दौरे के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में यह सीरीज आगे के लिए टल सकती है और रोहित-विराट अब सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही एक्शन में दिख सकते हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पुष्टि की है कि यह दौरा रद्द नहीं होगा क्योंकि यह ICC के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा है। हालांकि, इसे नए समय पर कराने की कोशिश की जाएगी। BCB मीडिया चेयरमैन इफ्तिखार रहमान ने AFP से कहा है कि, "यह दौरा एफटीपी का हिस्सा है, इसलिए इसे रद्द करना विकल्प नहीं है। लेकिन इसे दोनों बोर्ड की सहमति से बाद में कराया जा सकता है।" वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के बीच हालिया राजनीतिक तनाव इसके पीछे की वजह माने जा रहे हैं।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, अगस्त 2024 में बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता से हटाए जाने के बाद उपजा राजनीतिक संकट और पाकिस्तान को लेकर बांग्लादेश की झुकाव जैसी घटनाएं भारत के लिए चिंता का विषय बनी हैं। इसके अलावा, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हुए दुर्व्यवहार ने भी हालात को संवेदनशील बना दिया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत और बांग्लादेश के बीच पिछली द्विपक्षीय सीरीज सितंबर अक्टूबर 2024 में भारत में हुई थी, जिसमें दो टेस्ट और दो टी20 मैच शामिल थे। अब जबकि अगस्त करीब आ चुका है, BCCI और BCB के बीच बैठक कर नई तारीखों पर फैसला किया जा सकता है। ऐसे में अब फैंस को रोहित और विराट को दोबारा नीली जर्सी में देखने के लिए अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ सकता है, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें