VIDEO: Virat Kohli के शतक पर Rohit Sharma का जोशीला रिएक्शन! हिटमैन का एनिमेटेड सेलिब्रेशन छाया सोशल मीडिया पर

Updated: Sun, Nov 30 2025 19:19 IST
Image Source: X

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने कमाल की लय में बल्लेबाज़ी करते हुए अपना 52वां वनडे शतक जड़ा। उनके शतक के साथ ही रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जहां हिटमैन अपनी सीट से उठकर कोहली की पारी पर जोशीला जश्न मनाते दिखे। 

रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार(30 नवंबर) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में विराट कोहली एक बार फिर अपने बेहतरीन रूप में नज़र आए। दिग्गज बल्लेबाज़ ने शानदार अंदाज़ में अपना 52वां वनडे शतक जड़ दिया। उनकी इस क्लासिक पारी के दौरान रोहित शर्मा का एनिमेटेड सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां वह खड़े होकर ताली बजाते और जोशीले अंदाज में चियर करते दिखे। 

VIDEO:

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया था। भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही और यशस्वी जायसवाल(18) को नंद्रे बर्गर ने जल्दी चलता किया। इसके बाद रोहित शर्मा और कोहली ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 136 रन की दमदार साझेदारी की। रोहित ने 51 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन बनाए।

कोहली ने शुरुआत से ही गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और स्ट्राइक रोटेट करते हुए लगातार सीमा रेखा पार करते रहे। बीच में भारत ने कुछ विकेट जरूर खोए। रुतुराज सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए और वॉशिंगटन सुंदर भी 13 रन पर चलते बने, लेकिन कोहली ने एक छोर मजबूती से पकड़े रखा।

कोहली की 135 रन (120 गेंद) की यह पारी तब खत्म हुई जब बर्गर की धीमी गेंद पर वह कैच दे बैठे। उनके आउट होते ही स्टेडियम खड़ा हो गया और कोहली ने बैट उठाकर चारों तरफ से मिले प्यार का जवाब दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और 56 गेंदों में 60 रन ठोके। अंत में रविंद्र जडेजा ने 20 गेंद पर 32 रन की तेज़ पारी खेली, जिसके चलते भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 349 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें