रोहित शर्मा के 264 नहीं इस खिलाड़ी ने खेली है वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी, बनाए थे 268 रन

Updated: Fri, Mar 11 2022 14:46 IST
Rohit Sharma 264

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 3 दोहरे शतक दर्ज हैं वहीं श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर हिटमैन ने 264 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा द्वारा खेली गई ये पारी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की तो सर्वोच्च पारी है लेकिन, लिस्ट ए क्रिकेट में यह पारी सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाज ने लिस्ट ए में खेली है 268 रनों की पारी

इंग्लैंड के खिलाड़ी एलिस्टर ब्राउन ने लिस्ट ए क्रिकेट में 268 रनों की पारी खेली है। 19 जून 2002 को सरे की तरफ से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ 160 गेंदों पर 268 रनों की पारी खेली थी। इस विस्फोटक पारी के दौरान ब्राउन ने 30 चौके और 12 छक्के जड़े थे। 

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में फीके रहे एलिस्टर ब्राउन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 42.67 की औसत से 16898 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज का इंटरनेशनल करियर काफी फीका रहा। एलिस्टर ब्राउन ने अपने वनडे करियर में कुल 16 वनडे मैच खेले जिसमें 22.12 की औसत से मात्र 354 रन बनाने में कामयाब हो सके।

वनडे क्रिकेट में खेली गई सबसे बड़ी पारी

रोहित शर्मा के 264 रनों के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मार्टिन गुप्टिल का नाम आता है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी। नंबर 3 पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिनके बल्ले से 219 रनों की पारी निकली थी। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

यह भी पढ़ें: फैंस देर रात चिल्ला रहे थे रोहित-रोहित, हिटमैन रुके और कर दिया ये काम

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें