रोहित शर्मा की अनुपस्थिति काफी खली- जॉन राइट
रायपुर, 14 सितम्बर (हि.स.) । चैम्पियंस लीग टी20 के पहले क्वालीफायर में लाहौर लायंस से मिली हार पर मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच जॉन राइट ने कहा कि गत चैम्पियन टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति टीम को काफी खली। राइट ने पत्रकारों से कहा कि हां, हमें रोहित की कमी खली। हमें सचमुच अच्छी शुरूआत की जरूरत थी। हमने अच्छे रन बनाने के लिये तेजी की जरूरत थी। हमें इस क्षेत्र में सुधार करना होगा क्योंकि हमने धीमी शुरूआत की। हमें बोर्ड पर ज्यादा रन बनाने चाहिए थे।
बता दें कि रोहित शर्मा चोट के कारण चैम्पियंस लीग में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लाहौर लायंस ने अच्छा काम किया और शुरू से अच्छी बल्लेबाजी की। हम शायद स्कोर में 20 रन से पिछड़ गये। हमें किसी ऐसे विशेष खिलाड़ी की जरूरत थी जो मैच में योगदान देता। ’’ उन्होंने उमर अकमल की 18 गेंद में 38 रन की पारी की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा, ‘‘वह (उमर अकमल) खेल के इस प्रारूप का खतरनाक खिलाड़ी है। हमें उसे जल्दी आउट करना चाहिए था।’’ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने एक मैच के आधार पर टीम में काफी बदलाव की संभावनाओं से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम सिर्फ एक या दो मैच के बाद बड़े बदलाव नहीं कर सकते। हालांकि विकल्प खुले हैं, हम इस पर फैसला करेंगे।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द