रोहित ने 176 रनों की पारी खेलकर राहुल द्रविड़ की कर ली बराबरी
विशाखापट्टनम, 3 अक्टूबर | पहली बार टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी कर रहे भारत के रोहित शर्मा ने मौके को भुनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 176 रन बना डाले। इसी के साथ वह पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की बराबरी भी कर ले गए। रोहित, द्रविड़ के साथ घर में खेले गए टेस्ट मैचों में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
द्रविड़ ने घर में 1997 से 1998 तक टेस्ट में लगातार छह अर्धशतक जमाए। रोहित के भी अब घर में खेले गए टेस्ट में लगातार छह अर्धशतक हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने रोहित को इस सीरीज के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना है।
अभ्यास मैच में हालांकि रोहित शून्य पर आउट हो गए थे जिसके बाद उनके पारी की शुरुआत करते हुए टीम को सफलता दिलाने पर संशय होने लगा था लेकिन रोहित ने बेहतरीन पारी खेल अपने आलोचको को शांत कर दिया। रोहित ने 244 गेंदों पर 176 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और छह छक्के शामिल रहे।