रोहित शर्मा ने बताई अपनी चाहत, कहा- तोड़ना चाहते है गेल का ये बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Sep 08 2023 18:57 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि वो यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) के सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं। अब तक, रोहित शर्मा ने सभी क्रिकेट प्रारूपों में 539 छक्के लगाए हैं। अगर रोहित को बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (554) को  पछाड़कर टॉप स्थान हासिल करना है तो उन्हें अब मात्र 14  छक्के लगाने होंगे। 

रोहित ने कहा कि, "मैं क्रिस गेल के छक्के मारने के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहता हूं। मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा। यह मज़ेदार है। मैं ताकतवर आदमी नहीं हूं लेकिन मुझे गेंद को जोर से मारना पसंद है। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मुझे बताया गया कि टाइमिंग महत्वपूर्ण है। हमें बताया गया कि आप हवाई शॉट खेल सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपका सिर स्थिर होना जरूरी है। इसके अलावा जितना हो सके, आप अपने शरीर के पास गेंद को खेलें। अगर हम हवाई शॉट खेलते थे तो कोच हमें गेम से बाहर कर देते थे।"

वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो 10 सितम्बर को एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तब मैच बारिश  रद्द हो गया था। सुपर 4 का मैच भी कोलंबो के पल्लेकेले में खेला जाएगा और इस मैच पर भी बारिश का साया है। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या बारिश बाधा डालेगी। 

खबर आ रही है कि एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। फाइनल के अलावा यह अकेला मैच है, जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि इसे लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। पहले सिर्फ 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया था। 

Also Read: Live Score

आगामी हफ्ते में कोलंबो में मौसम का पूर्वानुमान काफी खराब है और भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले वाले दिन बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है। शनिवार को श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच होने वाले सुपर 4 मुकाबले में भी बारिश की 85 प्रतिशत संभावना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें