रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी! ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की होने वाली है घोषणा; जानिए पूरी खबर

Updated: Fri, Oct 03 2025 20:53 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दो बड़े सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली, वापसी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई इस शनिवार, 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान करने वाला है। इस सीरीज में अनुभव और यूवा दोनों का मिश्रण देखने को मिल सकता है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

भारतीय न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में वापसी करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इस शनिवार, 4 अक्टूबर को टीम का आधिकारिक ऐलान करेगा। माना जा रहा है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल को उनके वर्क लोड के कारण आराम दिया जा सकता है।

वहीं हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत चोट के कारण इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं। हार्दिक की जगह युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। वहीं, संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में चुना जा सकता है, जबकि केएल राहुल पहले विकल्प के तौर पर टीम में चुने जा सकते हैं।

इस दौरे में भारत तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में होगी, जबकि बाकी दोनों मैच अडिलेड और सिडनी में 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि रोहित और कोहली फिलहाल केवल एक-एक फॉर्मेट में सक्रिय हैं। दोनों ने पिछले साल 2024 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया और इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में पहले यह भी कहा गया कि यह सीरीज दोनों के लिए वनडे क्रिकेट में अंतिम हो सकती है, लेकिन बाद में इन सारी रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग में लौटकर खुद यह साफ कर दिया कि वे अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले नहीं हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें