VHT 2025-26: जयपुर में गरजा Rohit Sharma का बल्ला, ताबड़तोड़ शतक ठोककर की David Warner के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
Vijay Hazare Trophy, Rohit Sharma Record: विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते ही रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज़ में इतिहास रच दिया। जयपुर में खेले गए मुकाबले में रोहित ने आक्रामक शतक जड़ते हुए डेविड वॉर्नर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में उतरे रोहित का यह प्रदर्शन खास चर्चा में है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की। बुधवार, 24 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने अपना पुराना अंदाज़ दिखाया और गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी नजर आए।
रोहित शर्मा ने सिर्फ 94 गेंदों में 155 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 237 रनों के लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया। टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से और 117 गेंद शेष रहते जीत लिया।
इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने की अपनी नौवीं पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने के मामले में रोहित और वॉर्नर संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
रोहित की पारी की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी आक्रमण जारी रखा। अगली 35 और कुल 62 गेंदों में उन्होंने शतक पूरा कर लिया। यह रोहित शर्मा का लिस्ट-ए क्रिकेट में 37वां शतक रहा।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा करीब छह साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2018 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस शतक के साथ रोहित लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में और मजबूत हो गए हैं, जहां उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (60 शतक), विराट कोहली (57 शतक), ग्राहम गूच (44 शतक), ग्रेम हिक (40 शतक) और कुमार संगकारा (39 शतक) हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की टीम 7 विकेट पर 236 रन ही बना सकी थी। सिक्किम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आशीष थापा ने 79 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके। वहीं मुंबई की ओर से कप्तान शार्दुल ठाकुर (2 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे।