रोहित शर्मा ने बना डाला गजब रिकॉर्ड, T20 में ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
मुंबई इंडियंस (MI) के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (7 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में 27 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रन की शानदार पारी खेली। रोहित अर्धशतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
रोहित भारत के पहले और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जो टी-20 में 250 जीत का हिस्सा रहे हैं। उनसे पहले कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण, और आंद्रे रसेल ने ही इस फॉर्मेट में यह मुकाम हासिल किया था।
कैच का शतक
रोहित ने इस मुकाबले में झाय रिचर्डसन का कैच लपका। वह आईपीएल में 100 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना और पोलार्ड की इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
दिल्ली के खिलाफ 1000 रन
रोहित ने दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी इस टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे कर चुके हैं। विराट कोहली के बाद वह दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो टीमों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
Also Read: Live Score
ग़ौरतलब है कि इस मुक़ाबले में मुंबई ने सिल्ली को 29 रन से हराकर इस सीजन अपनी जीत का खाता खोला है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई ने 5 विकेट के नुक़सान पर 234 बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 8 विकेट गवाकर 205 रन ही बनाए।