6,6,6,6,6,6,6,6: रोहित शर्मा ने शतक से चूककर भी बनाए अनोखे World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Jun 24 2024 21:54 IST
Image Source: Google

India vs Australia: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) ने सोमवार (24 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। रोहित ने 224.39 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली। रोहित भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

 

तीसरा सबसे तेज पचास 

रोहित टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इस लिस्ट में उनसे आगे युवराज सिंह (12) और केएल राहुल (18) को पीछे छोड़ा। 

200 छक्के जड़ने वाले पहले क्रिकेटर 

रोहित ने इस पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से 70 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें