रोहित शर्मा IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दूसरे कप्तान बने, गौतम गंभीर की बराबरी की
मुंबई इंडियंस ने गुरुवार (29 अप्रैल) को दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2021 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। छह मैचों में यह मुंबई की टीम की तीसरी जीत है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामनें 172 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मौजूदा चैंपियन ने 18.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
इसके साथ ही रोहित शर्मा बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 2013 में कमान संभालने वाले रोहित ने 122 मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है, जिसमें 71वीं जीत मिली है। इस दौरान 47 में हार मिली है और 4 टाई रहे हैं।
इस मामल में उन्होंने गौतम गंभीर की बराबरी की है। गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के तौर 129 मैच खेले थे। जिसमें 71 में जीत और 57 में हाल मिली थी, जबकि एक मैच टाई रहा था।
बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान के तौर पर 194 मैच खेले, जिसमें 115 में जीत मिली और 78 में हार। इस दौरान एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ।
बता दें कि रोहित आईपीएल इतिहास के सबलसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। उनकी कप्तानी मे मुंबई 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है।