IPL 2025 फिर से शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने नेट्स में एकबार फिर से धामा बल्ला; देखिए VIDEO
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने IPL 2025 के मुंबई इंडियंस(MI) के लीग स्टेज के बचे हुए दो मैचों से पहले मंगलवार शाम वानखेड़े स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की। पहले छह मैचों में उठापटक के बाद रोहित ने चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतकों के दम पर फॉर्म लौटा ली है। अब दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी इन्तजार सबसे बड़ी पारियों का है।
IPL 2025 का नवीनीकृत शेड्यूल 17 मई को RCB और KKR के मुकाबले से फिर से शुरू होने जा रहा है। मंगलवा को रोहित शर्मा और उनकी MI टीम ने वानखेड़े अपने घरेलु मैदान में हाथ आजमाए। रोहित के साथ तिलक वर्मा, कर्ण शर्मा, मिशेल सैंटनर, रॉबिन मिन्ज़ समेत कई साथी खिलाड़ियों ने नेट्स में बैट और बॉल से सामंजस्य जमाया। फ्रैंचाइज़ी ने सोशल मीडिया पर इनका वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कीं।
VIDEO:
पहले छह मैचों में रन नहीं बनने से परेशान दिखे रोहित शर्मा ने 20 अप्रैल को CSK के खिलाफ नाबाद 76 और फिर SRH के खिलाफ 70 रनों की पारियों से फॉर्म में लौट कर सबको दंग कर दिया था। राजस्थान के खिलाफ 11वीं लीग मैच में भी उन्होंने 53 रन बनाकर MI की टॉप ओवर ऑल-आउट जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े और 26 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ दो लीग मुकाबलों में रोहित की फिटनेस और फॉर्म MI के प्लेऑफ़ की उम्मीदों को मजबूती देगी। छह IPL खिताब अपने नाम कर चुके इस बल्लेबाज़ की अगली पारियां देखने लायक होंगी।