WATCH: मुंबई का राजा कहे जाने पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी.. ये सब सोचना भी पागलपन था

Updated: Wed, Apr 30 2025 18:46 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बार 'मुंबई का राजा' कहे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लोग उन्हें इस तरह से चाहेंगे और यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। बचपन में जब वह सिर्फ रणजी टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे, तब ये सब सोचना भी पागलपन जैसा लगता था।

भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर में कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना और लगातार शानदार प्रदर्शन करना उनके संघर्ष और मेहनत की मिसाल है।

रोहित शर्मा ने हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार से बातचीत में 'मुंबई का राजा' कहे जाने पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा, “लोगों का प्यार बहुत मायने रखता है। मैं इसे हल्के में नहीं ले सकता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा। 16 साल की उम्र में मैं रणजी टीम में जगह बनाने की सोच रहा था, उस वक्त ये सब दूर की बात थी, तब ये सब सोचना भी पागलपन जैसा होता।”

VIDEO:

'मुंबई का राजा' जैसी पहचान मिलना इसलिए भी खास है क्योंकि मुंबई से पहले ही कई दिग्गज क्रिकेटर निकले हैं। ऐसे में रोहित को इस तरह का दर्जा मिलना उनके करियर की सफलता को दर्शाता है।

फिलहाल रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। शुरुआत में कुछ मुकाबलों में वे लय में नहीं दिखे, लेकिन इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक जमाकर जोरदार वापसी की। लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में वे सिर्फ 12 रन ही बना सके थे, लेकिन आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

मुंबई के अगले मुकाबले की बात करें तो उनका मुकाबला 1 अपैल को राजस्थान के खिलाफ है। मुंबई के पास इस मुकाबले को जीतकर अंकतालिका में पहले स्थान का पुरा मौका होगा। 

राजस्थान के खिलाफ मुंबई की संभावित टीम
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर - कर्ण शर्मा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें