हिटमैन रोहित शर्मा ने धमाकेदार शतक जड़कर रचा इतिहास, तोड़ा महान सुनील गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Feb 13 2021 13:57 IST
Cricket Image for हिटमैन रोहित शर्मा ने धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास, जोड़ा महान सुनील गावस्कर का बड़ा (Rohit Sharma, Image Credit: BCCI)

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। साल 2021 में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाया गया यह पहला और रोहित के करियर का सातवां शतक है। 

रोहित बतौर भारतीय ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में महान सुनील गावस्कर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के लिए बतौर ओपनर यह रोहित का 35वां शतक है। 

वहीं अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान भारत के लिए ओपनिंग करते हुए गावस्कर ने 34 शतक जड़े थे। 45 शतक से साथ इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले और 36 शतक के साथ वीरेंद्र सहवाग दूसरे नंबर पर हैं। 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह रोहित का चौथा शतक है और सबसे ज्यादा शतक की लिस्ट में बाबर आजम, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 5 शतक है। 

बता दें कि भारत ने 0 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद रोहित ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इसके बाद 1 रन के अंदर ही विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को दो झटके लगे। लेकिन रोहित ने एक छोर संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी करते रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें