टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा तोड़ सकते है गेल और जयवर्धने के ये बड़े रिकॉर्ड्स

Updated: Tue, May 28 2024 19:22 IST
Image Source: Google

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से हो रही है और इस टूर्नामेंट की मेजबानी USA और वेस्टइंडीज कर रहे है। मेगा इवेंट का पहला मैच 2 जून को USA और कनाडा के बीच डलास में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मेगा इवेंट के जरिये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में महेला जयवर्धने और क्रिस गेल को पछाड़ते हुए नंबर 2 पर आ सकते है। पहले स्थान पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली काबिज है। 

भारतीय कप्तान रोहित के नाम 39 मैचों में 127.88 के स्ट्राइक रेट की मदद से 963 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक देखने को मिले है। रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 79 रहा है। क्रिस गेल के नाम 33 मैचों में 142.75 के स्ट्राइक रेट से 965 रन दर्ज है। वर्ल्ड कप में गेल ने 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़े है। जयवर्धने ने 31 मैचों में 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाये है और वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर है। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक जड़े है। 27 मैचों में 1141 रनों के साथ विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.30 रहा है। वहीं उनके बल्ले से 14 अर्धशतक देखने को मिले है। 

वर्ल्ड कप के लिए पूरी भारतीय टीम जल्द ही न्यूयॉर्क में इकट्ठा होगी क्योंकि खिलाड़ियों का दूसरा ग्रुप सोमवार (27 मई) रात को रवाना हो गया। कैप्टन रोहित शर्मा 25 मई (शनिवार) को पहले ग्रुप का हिस्सा थे और पहले से ही इस मेगा इवेंट की तैयारी के लिए न्यूयॉर्क में हैं। भारत अपना दूसरा मैच 9 जून को प्रबल विरोधी पाकिस्तान से नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेलेगा। 

Also Read: Live Score

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का फुल स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें