रोहित शर्मा ने खुशी-खुशी में खोया आपा,DRS को लेकर गाली देते हुए कैमरे में हुए कैद, देखें Video

Updated: Thu, Jan 04 2024 16:33 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Abuse) केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खुशी-खुशी में अपना आपा खो बैठे और गाली देते हुए कैमरे में कैद हो गए। यह वाकया मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) द्वारा डाले गए पारी के 34वें ओवर के दौरान हुआ। 

 

साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन था और स्ट्राईक पर नांद्रे बर्गर थे। गेंद थाई पैड पर लगकर शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे रोहित के पास गई। खिलाड़ियों ने कैच आउट की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया।

इसके बाद रोहित ने सिराज की तरफ हंसते हुआ देखा और गाली देते हुए कहा कि ले लेते हैं, 3-3 पड़े हैं। उस समय भारत के पास रिव्यू थे। यह सुनकर सिराज की भी हंसी छूट गई। स्टंप माइक में कोहली की भी आवाज कैद हुई, जिसमें वो कह रहे हैं ‘ ले ले क्या पता है बल्ले का किनारा लगा हो’।

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद एडेन मार्करम के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 36.5 ओवर में 176 रन बनाए। पहली पारी में 98 रन से पिछड़ने के बाद भारत को 79 रनों का लक्ष्य दिया।

मार्करम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली। उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे।

भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके अलावा मुकेश कुमार ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Also Read: Live Score

बता दें कि केपटाउन के मैदान पर कोई भी एशियाई टीम टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें