हिटमैन रोहित शर्मा ने जेम्स एंडरसन को चौका जड़कर रचा इतिहास, तोड़ा हेडन-गावस्कर का महारिकॉर्ड

Updated: Sat, Sep 04 2021 16:04 IST
Rohit Sharma completed 11,000 runs as an opener in International cricket (Image Source: Google)

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बतौर ओपनर 11000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। जेम्स एंडरसन (James Anderson) द्वारा डाले गए तीसरे दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर रोहित ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। 

रोहित बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 रन का आंकड़ा छूने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग (16119 रन), सचिन तेंदुलकर (15335) औऱ सुनील गावस्कर (12258) जैसे महान बल्लेबाजों ने भारत के लिए यह कारनामा किया था। 

इसके अलावा बतौपर ओपनर सबसे तेज 11000 रन बनाने के मामले में रोहित दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित ने 246 पारियों में यह रन पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने मैथ्यू हेडन (251) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जो 241 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

बता दें कि दूसरे दिन के खेल के दौरान रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15000 रन भी पूरे किए थे। ऐसा करने वाले वह भारत के आठवें खिलाड़ी बने हैं। 

इस सीरीज में रनों के मामले में रोहित सिर्फ अपने साथी ओपनर केएल राहुल औऱ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से पीछे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें