WATCH: रोहित के बयान ने तोड़ा हार्दिक का सपना! 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में हिटमैन ही होंगे कप्तान
भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। रोमांच की सारी हदें पार करते हुए ये मैच दूसरे सुपर ओवर तक पहुंचा जहां भारत ने जीत हासिल की। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने ना सिर्फ शतक लगाया बल्कि अपनी कप्तानी से भी विपक्षी टीम को 19 साबित कर दिया।
रोहित ने कई ऐसे फैसले लिए जिनकी काफी तारीफ हो रही है। वहीं, मैच के बाद रोहित ने एक ऐसा बयान दिया जिससे फैंस का दिल खुश हो गया है। रोहित ने मैच के बाद एक बयान दिया जिससे ये साफ हो गया है कि वो ही 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे जबकि हार्दिक पांड्या को अभी वर्ल्ड कप में कप्तानी करने के लिए और इंतज़ार करना पड़ेगा।
जियो सिनेमा से बात करते हुए रोहित ने कहा, देखिए अभी मैं उसके बारे में कुछ सोचना नहीं चाहता, मेरे लिए 50 ओवर का वर्ल्ड कप ही सबसे बड़ा वर्ल्ड कप है। ऐसा नहीं है कि मैं टी-20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप को उतनी तवज्जो नहीं देता हूं लेकिन हम 50 ओवर वर्ल्ड कप को बचपन से ही देखकर बड़े हुए हैं। इंडिया में जब वर्ल्ड कप होता है तो बहुत बड़ा माहौल होता है। हमने कोशिश की लेकिन बदकिस्मती से हम कर नहीं पाए। हमारी टीम भी दुखी थी और लोग भी दुखी थे। अभी हमारे पास एक और मौका है और हम फोकस करेंगे कि इस मौके को किस तरह से भुनाया जाए और वर्ल्ड कप जीता जाए।"
Also Read: Live Score
रोहित के इस बयान से साफ है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले हैं और वर्ल्ड कप जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंकने वाले हैं। रोहित के इस इंटरव्यू क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से ट्रोल होने लगे हैं। फैंस का कहना है कि हार्दिक पांड्या का जिम में पसीना बहाना बेकार हो गया क्योंकि वो इस बार भी वर्ल्ड कप में कप्तानी नहीं कर पाएंगे।