'टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं रोहित शर्मा', हिटमैन के कोच ने फैंस को डराया

Updated: Tue, Oct 08 2024 11:24 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान और परेशान कर दिया है। लाड ने रोहित के टेस्ट क्रिकेट और वनडे मैचों से संन्यास लेने के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। 

दिनेश ने दैनिक जागरण से कहा, "मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टेस्ट प्रारूप को छोड़ देंगे। हालांकि, उनकी बढ़ती उम्र के कारण उनके इस प्रारूप को अलविदा कहने की संभावना है। ऐसा लगता है कि वो टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वो पचास ओवर के प्रारूप के लिए फिट रहने के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं। मुझे यकीन है कि रोहित 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे। वो इस समय अच्छा खेल रहे हैं।"

रोहित के कोच का ये बयान फैंस को डरा रहा है क्योंकि शायद फैंस रोहित की टेस्ट रिटायरमेंट के लिए अभी तैयार नहीं हैं और अगर रोहित सच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद रिटायर हो जाते हैं तो ये फैंस के लिए एक बड़ा झटका होगा। रोहित को लेकर एक और सवाल ये है कि दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर वो क्या सोच रहे हैं।

भारतीय टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक शायद नहीं खेलेंगे। 2027 वर्ल्ड कप में दाएं हाथ के बल्लेबाज की उम्र 40 साल होगी। अगर रोहित का इस मेगा इवेंट के लिए चयन होता है, तो वो इतिहास में वनडे मैच खेलने वाले भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये बात किसी से नहीं छिपी है कि रोहित वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। उन्हें 2011 में खिताब जीतने वाले अभियान में नहीं चुना गया था। वो 2015 और 2019 में टीम का हिस्सा थे, लेकिन भारत सेमीफाइनल में हार गया था। रोहित ने 2019 में 5 शतकों के साथ वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे अधिक शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया है। वो टूर्नामेंट के इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 28 मैचों में 60.57 की औसत से 1575 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें