रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेज़ 11,000 रन बनाने वालों में बने दूसरे बल्लेबाज़

Updated: Thu, Feb 20 2025 20:02 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले ही मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं। खास बात ये है कि रोहित ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 261 पारियां खेलीं और इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

सबसे तेज़ 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
विराट कोहली - 222 पारियां
रोहित शर्मा - 261 पारियां
सचिन तेंदुलकर - 276 पारियां
रिकी पोंटिंग - 286 पारियां
सौरव गांगुली - 288 पारियां

रोहित अब 11,000 वनडे रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (13,963 रन) और सौरव गांगुली (11,363 रन) हासिल कर चुके हैं।

भारतीय बल्लेबाज़ जिनके नाम हैं 11,000 वनडे रन:
सचिन तेंदुलकर - 18,426 रन (452 पारियां)
विराट कोहली - 13,963 रन (285 पारियां)
सौरव गांगुली - 11,363 रन (311 पारियां)
रोहित शर्मा - 11,000* रन (261 पारियां)

इस ऐतिहासिक पारी के बाद रोहित की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें "हिटमैन" कहकर बधाइयां दे रहे हैं। अब देखना होगा कि इस टूर्नामेंट में रोहित आगे कितने रन जोड़ते हैं

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें