रोहित शर्मा ने तूफानी पचास में 10 गेंदों में ठोके 42 रन ठोककर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Thu, Feb 09 2023 17:34 IST
Image Source: BCCI

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर कुछ रिकॉर्ड बना दिए। रोहित ने पहले तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। अपनी इस पारी में 42 रन उन्होंने 10 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।

भारत में 250 छक्के

रोहित ने भारतीय सजरमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 छक्के पूरे कर लिए हैं। रोहित भारत के लिए यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। एक देश में 250 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले रोहित दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है। 

गावस्कर-सहवाग की बराबरी

बतौर ओपनर भारत के लि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 101वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए पचास प्लस स्कोर बनाया है। हिटमैन ने इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर की बराबरी की है। 120 पचास प्लस स्कोर के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। 

कोहली-राहुल की बराबरी

रोहित बतौर कप्तान भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में पचास प्लस स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत के लिए यह कारनामा किया था। 

कोहली को छोड़ा पीछे

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली (138) को पछाड़कर रोहित (138) पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब इयोन मोर्गन (233), एमएस धोनी (211), रिकी पोंटिंग (171) और ब्रैंडन मैकुलम (170) हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। भारत की टीम पहली पारी में अभी भी 100 रन पीछे है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें