WATCH: 'अरे मालूम है सबको यार', रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से कर दिया लोटपोट

Updated: Sat, Nov 18 2023 21:38 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह सज चुका है। 19 नवंबर, 2023 के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस मैच के बारे में बात की। जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए आए तो उनसे भारतीय टीम की तैयारियों के बारे में पूछा गया और इसके अलावा भी कई सवाल पूछे गए जिनके रोहित शर्मा ने काफी अच्छे जवाब दिए।

हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी रोहित शर्मा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा बोल गए जो उनके चाहने वालों को हंसने पर मज़बूर कर गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही रोहित ने अपनी वन-लाइनर से महफिल लूट ली। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

दरअसल, हुआ ये कि प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले टीम के मैनेजर औपचारिकता के तौर पर भारतीय कप्तान का परिचय दे रहे थे लेकिन रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में उनसे कहा कि वो मुद्दे पर आएं क्योंकि पत्रकारों को पता था कि वो किससे सवाल पूछ रहे हैं। रोहित इस वायरल वीडियो में कहते हैं, "अरे मालूम है सबको यार! अभी बस चालू कर भाई जल्दी।" रोहित के इतना बोलते ही सभी की हंसी छूट गई। ये मज़ेदार वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इसके अलावा रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बेहद आक्रामक और निडर क्रिकेट खेलने की कप्तान की योजना के समर्थक थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में स्पष्टता लाने के लिए द्रविड़ को धन्यवाद दिया और ये भी स्वीकार किया कि द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के लिए क्या किया है। रोहित ने कहा, "स्पष्ट रूप से, ये देखते हुए कि राहुल भाई ने खुद कैसे क्रिकेट खेला है और मैं इन दिनों कैसे खेलता हूं, ये काफी विरोधाभासी है। उनका सहमत होना और मुझे उस तरह जाने और खेलने की आजादी देना, उनके बारे में बहुत कुछ कहता है। जाहिर तौर पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा काम किया है। उन्हें भी लगता है कि वो इस बड़े मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं। ये हमारा काम है कि हम उनके लिए ऐसा करें।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें