आलोचकों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब – 'यह दुबई है हमारा होम ग्राउंड नहीं है'
टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी ग्रुप मैच दुबई में खेलने पर उठे सवालों का रोहित शर्मा ने दो टूक जवाब दिया है। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स का कहना था कि भारत को पूरे टूर्नामेंट में एक ही जगह खेलने से कंडीशंस को समझने में एडवांटेज मिल रहा है। लेकिन भारतीय कप्तान ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया।
रोहित का तगड़ा जवाब
न्यूजीलैंड को हराने और सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद रोहित ने कहा, "हर बार पिच अलग-अलग चैलेंज देती है। हमने यहां जो तीन मैच खेले, सभी में विकेट का बर्ताव अलग था। यह हमारा होम ग्राउंड नहीं है, यह दुबई है। हम यहां ज्यादा मैच नहीं खेलते, हमारे लिए भी यह नया है।"
सेमीफाइनल में कैसी पिच मिलेगी?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल से पहले रोहित ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम को कंडीशंस के हिसाब से ढलना होगा। "दुबई में 4-5 अलग-अलग पिचें इस्तेमाल हो रही हैं। हमें नहीं पता कि सेमीफाइनल में कौन सी पिच मिलेगी, लेकिन हमें उसी के अनुसार खुद को ढालना होगा।"
उन्होंने यह भी बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पिच पर कुछ मूवमेंट था, जो पहले दो मैचों में नहीं दिखा था। "हर पिच पर कुछ नया हो रहा है, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि हमें पहले से पता है कि क्या होने वाला है।
बॉलर्स के लिए भी कुछ होना चाहिए
रोहित शर्मा ने यह भी माना कि अगर विकेट गेंदबाजों के लिए मददगार हो, तो खेल और रोमांचक बन जाता है। "अगर गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद हो, तो मुकाबला और दिलचस्प हो जाता है। चाहे वह स्पिन हो या सीम मूवमेंट, हमें चैलेंज पसंद है।"
5 स्पिनर्स क्यों चुने?
भारत ने इस टूर्नामेंट में 5 स्पिनर्स टीम में रखे हैं, जिस पर भी सवाल उठे थे। रोहित ने इसका जवाब देते हुए कहा, "दुबई की पिचें स्लो होंगी, इसका अंदाजा हमें पहले से था। ILT20 देखकर हमें अंदाजा हो गया था कि स्पिनर्स को मदद मिलेगी, इसलिए हमने यह फैसला लिया।"
जल्दी दुबई आना हुआ फायदेमंद
भारतीय कप्तान ने यह भी बताया कि जल्दी दुबई पहुंचकर प्रैक्टिस करने से टीम को पिचों को समझने का फायदा मिला। "हम 5-6 दिन पहले यहां आए और ICC अकादमी में अच्छी ट्रेनिंग की। वहां की पिचें भी यहां जैसी थीं, जिससे हमें अडॉप्ट करने में मदद मिली।"
अब भारत सेमीफाइनल में 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जबकि 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में होगा।