रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, IPL मैचों की सबसे ज्यादा पारियों में बल्लेबाजी करने का किया कारनामा

Updated: Fri, Apr 23 2021 20:36 IST
Image Source: Google

आईपीएल के 17वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। इस मैच में मुंबई टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।

इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा जैसे ही मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे वैसे ही उन्होंने अपने नाम एक अनोखी उपलब्धि हासिल  की। रोहित अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा पारियों में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए है।

रोहित ने साल 2008 से आईपीएल की शुरूआत से डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। इस दौरान उन्होंनो दोनों टीमों के लिए लगभग टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की है। आज राजस्थान के खिलाफ रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज अपनी 200वीं पारी खेलने के लिए उतरे।

रोहित के अलावा इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम है जिन्होंने 192 पारियों में बल्लेबाजी की है। इसके अलावा विराट कोहली ने 188 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर एमएस धोनी का नाम मौजूद है जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 185 पारियों में बल्लेबाजी की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें