VIDEO: रोहित शर्मा की किस्मत ने दिया धोखा, बोल्ड होने के बाद नहीं हुआ हिटमैन को यकीन
बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार खेल दिखाते हुए मैच में वापसी के संकेत दिए। हालांकि, रोहित शर्मा अर्द्धशतक बनाकर जिस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए उसने ना सिर्फ भारतीय फैंस को बल्कि खुद रोहित को भी शॉक्ड कर दिया।
चाय के ठीक बाद, भारत ने यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया था। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी पर पारी को आगे लेकर जाने का दारोमदार था और जिस लय में रोहित शर्मा खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि उनके बल्ले से एक बड़ा शतक आने ही वाला था लेकिन किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया और वो अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड हो गए।
रोहित ने पारी के 22वें ओवर की पांचवीं गेंद को बहुत प्यार से डिफेंस किया लेकिन एजाज़ पटेल की ये गेंद रोहित के बल्ले से लगने के बाद उनके बल्ले और पैड के बीच से उछलकर स्टंप्स से जा टकराई। बेल्स गिरते ही रोहित क्रीज़ में स्तब्ध रह गए। वो निराशा में अपने हाथों से अपना चेहरा ढंकते हुए नजर आए। रोहित के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रोहित ने आउट होने से पहले 59 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अंत में 63 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सरफराज खान 70 रन बनाकर टिके हुए हैं। ऐसे में अगर भारतीय बल्लेबाज़ चौथे दिन दो सेशन से ज्यादा बल्लेबाजी कर लेते हैं तो यकीन मानिए इस मैच में वो चमत्कार हो जाएगा जिसके बारे में करोड़ों भारतीय फैंस सिर्फ बात कर रहे हैं लेकिन इसके लिए ये जरूरी होगा कि भारत चौथे दिन के पहले सत्र में गुच्छों में विकेट ना गंवाए।