VIDEO जब रोहित शर्मा ने पवेलियन से मयंक अग्रवाल को ऐसा इशारा करके कहा, फ्री होकर करो बल्लेबाजी

Updated: Sat, Nov 16 2019 14:14 IST
twiiter

16 नवंबर। मयंक अग्रवाल (243) के करियर के दूसरे दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे (86) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी में मयंक अग्रवाल ने 243 रनों की शानदार पारी खेली । अपनी पारी में 330 गेंद का सामना किया और 28 चौके जमाए। वहीं 8 छक्के भी अपनी पारी के दौरान जमाए।

मयंक अग्रवाल जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि तिहरा शतक जमाने में सफल हो जाएंगे लेकिन ऐसा हो ना सका और अबू जायेद ने शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। 

आपको बता दें कि जब मयंक अग्रवाल 220 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो पवेलियम में रोहित शर्मा बल्लेबाज मयंक की ओर देखकर उन्हें बड़े से बड़े शॉर्ट्स खेलने के लिए इशारा करते हुए देखें गए। रोहित शर्मा के इशारों को देखक पीछे छड़े कप्तान कोहली भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। देखिए दिलचस्प वीडियो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें