इतिहास रचने की कगार पर रोहित शर्मा, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज

Updated: Sat, Mar 02 2024 20:45 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज पर 3-1 से अपना कब्ज़ा जमा रखा है। हालांकि जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) धर्मशाला के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनकी निगाहें क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी। सलामी बल्लेबाज तीनों प्रारूपों में 600 छक्के पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 6 बड़ी हिट दूर है। 

रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के दर्ज है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट की 497 पारियों में 594 छक्के लगाए है। दूसरे स्थान पर क्रिस गेल है जिनके नाम 551 पारियों  में 553 छक्के दर्ज है। तीसरे स्थान पर शाहिद अफरीदी है जिन्होंने 508 पारियों में 476 छक्के लगाए है। 474 पारियों में 398 छक्कों के साथ ब्रेंडन मैकुलम चौथे स्थान पर है। मार्टिन गप्टिल 402 पारियों  में 383 छक्कों के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं रोहित अगर आगामी टेस्ट मैच में 6 छक्के जड़ देते है तो इतिहास के पन्नों में उनका नाम दर्ज हो जाएगा। 

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा बल्ले से अच्छे टच में दिख रहे हैं। पहले दो मैचों में जल्दी आउट होने के बाद, दिग्गज बल्लेबाज ने राजकोट में शानदार शतक लगाया जब टीम दबाव में थी और जीत दिलाने में मदद की। इसके अलावा रांची टेस्ट में, रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रोहित की कप्तानी में भारत इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर सीरीज का अंत 4-1 से करना चाहेगी। 

Also Read: Live Score

5वें टेस्ट मैच के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें