इस पूर्व क्रिकेटर ने की रोहित शर्मा की जमकर तारीफ, कहा- वो अगले धोनी है

Updated: Wed, Feb 28 2024 19:03 IST
इस पूर्व क्रिकेटर ने की रोहित शर्मा की जमकर तारीफ, कहा- वो अगले धोनी है (Image Source: Google)

भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से कब्जा कर लिया है। घरेलू टीम को पूरी सीरीज में विराट कोहली की कमी खली जबकि केएल राहुल पहले टेस्ट के बाद से नहीं खेल रहे हैं। यहां तक ​​कि सीरीज के दौरान अलग-अलग कारणों से जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जड़ेजा भी एक-एक टेस्ट नहीं खेल पाए। इस दौरान युवा खिलाड़ियों ने रोहित के अंडर में अच्छा प्रदर्शन किया। अब रोहित की तारीफ पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने की है। रोहित अगले एमएस धोनी है।  

रैना ने कहा कि, "वह अगले एमएस धोनी हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह एमएस धोनी की तरह ही युवाओं को काफी मौके दे रहे हैं। मैंने एमएस धोनी के नेतृत्व में काफी क्रिकेट खेला। सौरव गांगुली ने अपनी टीम को काफी सपोर्ट किया। फिर एमएस धोनी आए और आगे बढ़कर लीड किया। रोहित सही दिशा में जा रहे हैं। वह एक शानदार कप्तान हैं।"

टीम कॉम्बिनेशन को लेकर रैना ने कहा कि, "वह जिस तरह से खिलाड़ियों को रोटेट कर रहे हैं वह कुछ ऐसा है जो मैंने पिछले कुछ सालों में कभी नहीं देखा है। पिछले कुछ सालों में जब भी तेज गेंदबाज आए, हमने चोटें देखी हैं। लेकिन रोहित वास्तव में इसे अच्छी तरह से मैनेज कर रहे हैं। पहले हमारे पास एक तेज गेंदबाज और 3-4 स्पिनर हुआ करते थे। अब वह दो तेज गेंदबाज ला रहे हैं। वह सिराज और बुमराह को लेकर आए। उन्होंने बुमराह को वापस भेजा और उनके वर्कलोड को अच्छी तरह से मैनेज किया और फिर आकाश दीप को डेब्यू का मौका दिया।"

Also Read: Live Score

आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। क्या भारत इस मैच को जीत पाएगा या इंग्लैंड जीत के साथ विदा लेगा। ये जल्दी ही पता चल जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें