WATCH: रोहित शर्मा की घातक स्ट्रेट ड्राइव से बाल-बाल बचा अंपायर, देखने लायक था दृश्य

Updated: Tue, Mar 04 2025 20:09 IST
Image Source: X

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक वाकया देखने को मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने छठे ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर ऐसी ज़बरदस्त स्ट्रेट ड्राइव लगाई कि गेंद सीधी अंपायर के सिर के करीब से निकल गई।

गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि एलिस खुद बचने के लिए एक तरफ हट गए, वहीं अंपायर क्रिस गफाने झुककर खुद को बचाने में सफल रहे। इसके बाद गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंच गई। इस नज़ारे के बाद अंपायर ने राहत भरी सांस ली और मुस्कुराते हुए चौके का इशारा किया। रोहित भी इस पूरे घटनाक्रम से काफी खुश दिखे और अंपायर की ओर देखते हुए हल्की मुस्कान दी, जिसका जवाब गफाने ने भी मुस्कराहट के साथ दिया।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

मैच का हाल:
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) ने अहम पारियां खेलीं, जिससे कंगारू टीम मजबूत स्थिति में पहुंची।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए, जबकि रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 29 रन बनाए, लेकिन वे भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। इस समय क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं, जो पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। खबर के लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर ओवर 25 ओवर में 132-2 था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें