WATCH: समायरा से हारे पापा रोहित शर्मा, शर्म से छुपा लिया चेहरा

Updated: Thu, Sep 18 2025 18:41 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी समायरा के साथ घर पर खेले गए एक मजेदार गेम का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस गेम का नाम था (Dont spill the water) पानी मत गिराओ, जिसमें दोनों बारी-बारी से एक बड़े गिलास में पानी गिरने से रोकने की कोशिश कर रहे थे।

रोहित द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर में, समायरा ये गेम जीत लेती है और रोहित शर्मा अपनी बेटी से हारने के बाद मजाकिया अंदाज़ में अपना चेहरा छिपा लेते हैं।

अगर रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर के बाद से कोई आधिकारिक मैच नहीं खेला है। इस दौरान उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोहित अब केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और टी-20 प्रारूप से भी वो रिटायर हो चुके हैं।

मार्च 2025 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलने के बाद से वो भारत के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं। हालांकि, वो इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन टीम घोषणा से कुछ समय पहले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

Also Read: LIVE Cricket Score

अब रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं। भारत इस दौरे पर 19 अक्टूबर से तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगा। ये दौरा वनडे सीरीज़ से शुरू होगा, जिसके बाद टी-20 मैच खेले जाएंगे। ये मुकाबले दोनों टीमों के लिए आगामी वर्ल्ड टी-20 की तैयारियों का अहम हिस्सा होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया की पिछली सीमित ओवरों की सीरीज़ साल 2021 में हुई थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज़ जीती थी, जबकि भारत ने टी-20 सीरीज़ में वापसी की थी। इस बार दोनों टीमें फिर से भिड़ेंगी और प्रशंसकों को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें