IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा बना सकते हैं महारिकॉर्ड,पहली बार होगा ऐसा
18 सितंबर,नई दिल्ली। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया का उप-कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
दूसरे टी-20 में अगर रोहित एक छक्का मारने में कामयाब होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर अपने 300 छक्के पूरे कर लेंगे। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले वह पहले क्रिकेटर होंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 300 या उससे ज्यादा छक्के मारने का कारनामा अब तक सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ही कर पाए हैं। गेल ने 534 और जयसूर्या ने 335 छक्के जड़े हैं।
गौरतलब है कि भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम ही है। रोहित अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 371 छक्के जड़ चुके हैं।