हिटमैन रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ रचेंगे इतिहास, दूसरे टी-20 में बनाएंगे 2 बड़े रिकॉर्ड

Updated: Fri, Jul 06 2018 10:25 IST
rohit sharma need 19 runs to complete 2000 t20i runs (Twitter)

6 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

 

हिटमैन रोहित अगर इस मुकाबले में 19 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। वह ये कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। वह अब तक 82 मैचों की 75 पारियों में 31.44 की औसत से 1981 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक औऱ 15 अर्धशतक शामिल हैं।

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

इससे पहले मार्टिन गुप्टिल (2271 रन), ब्रैंडन मैकुलम (2140 रन), शोएब मलिक (2067 रन), विराट कोहली (2012 रन) यह आंकड़ा छू चुके हैं। 

साथ ही रोहित अगर इस मैच में 8 छक्के मार लेते हैं तो वह वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकुलम को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर आ जायेंगे। मैकुलम ने टी-20 इंटरनेशनल के 71 मैचों की 70 पारियों में अभी तक कुल 91 छक्के लगाए है। वहीं  रोहित ने अब तक इंटरनेशनल टी -20  के 82  मैचों की 75 पारियों  अब तक कुल 84 छक्के लगाए है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें