हिटमैन रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ रचेंगे इतिहास, ये खास रिकॉर्ड बनाने का होगा मौका 

Updated: Sun, Sep 23 2018 14:24 IST
© IANS

23 सितंबर,(CRICKETNMORE)। चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर 4 राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

हिटमैन रोहित अगर इस मुकाबले में 94 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लेंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली,मोहम्मद अजहरूद्दीन, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग ही भारत के लिए यह कारनामा कर पाए हैं। 

रोहित ने अब तक खेले गए 186 मैचों की 180 पारियों में 45.43 की औसत से 6906 रन बनाए हैं। जिसमें 18 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

गौरतलब है कि मौजूदा एशिया कप में रोहित शानदार फॉर्म में हैं और अब तक खेले गए तीन मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्हें अपना यह फॉर्म चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रखना होगा।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें