हर्शल गिब्स ने चुने इतिहास के सर्वश्रेष्ठ 3 बेस्ट टी20 बल्लेबाज, रोहित शर्मा को नहीं दी जगह

Updated: Wed, Mar 16 2022 14:00 IST
Herschelle Gibbs and Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ओपनर हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने मौजूदा समय के तीन बेस्ट टी-20 बल्लेबाजों का नाम बताया है। हर्शल गिब्स जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी-20 मैच खेले हैं उन्होंने तीन बेस्ट टी-20 बल्लेबाजों की लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी को चुना है। हर्शल गिब्स ने रोहित शर्मा, एम एस धोनी को छोड़कर अपने फेवरेट क्रिकेटर की लिस्ट में विराट कोहली को शामिल किया है। विराट कोहली टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है।

विराट कोहली ने 97 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 51.50 की जबरदस्त औसत और 137.68 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 3296 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल क्रिकेट में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा है। विराट कोहली के नाम 207 आईपीएल मैचों में 6283 रन दर्ज हैं। विराट कोहली ने IPL में 5 शतक भी लगाए हैं।

वहीं हर्शल गिब्स ने विराट कोहली के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को अपने फेवरेट खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल किया है। गौर करने वाली बात ये है कि बाबर आजम और स्टीव स्मिथ दोनों ही खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट टी-20 में उतना खास नहीं है।

जहां बाबर आजम के नाम 73 टी-20 मैचों में 129.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 2620 रन दर्ज हैं। वहीं स्टीव स्मिथ ने 54 टी-20 मैचों में 125.32 की स्ट्राइक रेट से महज 886 रन बनाए हैं। मालूम हो कि गिब्स ने इन खिलाड़ियों को चुनने की वजह बताते हुए कहा था कि ये तीनों ही खिलाड़ी सभी परिस्थितियों में रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम IPL XI

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें