VIDEO : रोहित शर्मा ने लिए कैमरामैन के मज़े, लाइव मैच में ऑफर की कॉफी

Updated: Sun, Feb 27 2022 15:21 IST
Image Source: Google

भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, आज यानि 27 फरवरी को आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के आखिरी पलों में रोहित शर्मा काफी मज़े के मूड में दिखे और इसी दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दूसरा टी-20 हिमाचल प्रदेश जैसे बर्फीले राज्य में कड़ाके की ठंड में खेला गया और धर्मशाला में मैच से पहले काफी बारिश भी हो रही थी जिस वजह से ठंड काफी बढ़ गई थी। हालांकि, इस ठंड के मौसम में रोहित शर्मा ने कैमरामैन के मज़े ले लिए।

दरअसल, हुआ ये कि ठंड के चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ड्रेसिंग रूम में कॉफी पी रहे थे और तभी कैमरामैन ने फोकस उन पर कर दिया। जब कैमरामैन रोहित पर फोकस कर रहा था, तभी रोहित ने ये देख लिया और उन्होंने कैमरामैन के मज़े लेते हुए कॉफी ऑफऱ कर दी। इस दौरान रोहित के एक्सप्रेशन भी काफी मज़ेदार थे।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा हर मैच के साथ एक ना एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। ऐसे में तीसरे टी-20 में भी वो किसी कीर्तिमान को छू लें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें