रोहित शर्मा तीसरे T20I में बना सकते हैं 2 बड़े रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बन जाएंगे नंबर 1 बल्लेबाज
11 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेलेंगी। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और इसी कारण यह मैच सीरीज विजेता का फैसला करेगा।
पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के इस मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा 2 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल वह 2562 रन के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं, वहीं पहले नंबर पर काबिज कप्तान विराट कोहली ने 2562 रन बनाए हैं।
400 इंटरनेशनल छक्के
हिटमैन रोहित अगर इस मुकाबले में 1 छक्का मार लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534 छक्के) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) ही ये कारनामा कर पाए हैं।
बता दें कि पिछले दो मैचों में रोहित फ्लॉप रहे हैं और उनके बल्ले से कुल मिलाकर 25 रन निकले हैं। अगर भारत को तीसरा टी-20 मुकाबला जीतना है रोहित का फॉर्म में लौटना बहुत जरूरी होगी।