Rohit Sharma अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने के दहलीज पर, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा

Updated: Wed, Nov 26 2025 08:41 IST
Image Source: AFP

Rohit Sharma ODI vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के

रोहित ने अभी तक वनडे में 276 मैच की 268 पारियों में 349 छक्के जड़े हैं। अगर वह इस मुकाबले में तीन छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आ जाएंगे। 

फिलहाल इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी है,जिन्होंने 398 मैच की 369 पारियों में 351 छक्के जड़े हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के

रोहित अगर मैच में 8 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 502 मैच की 535 पारियों में 642 छक्के जड़े हैं और इस लिस्ट में उनके बाद क्रिस गेल (553 छक्के) हैं। 

20000 इंटरनेशनल रन

रोहित तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 19902 रन बनाए हैं। 98 रन बनाते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रन बनाने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन जाएंगे। भारत के लिए यह मुकाम सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने ही हासिल किया है। 

बता दें कि पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा था और वह सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। वहीं अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित के वनडे रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 25 पारियों में 33.58 की औसत से 806 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें