रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Updated: Fri, Sep 08 2023 17:07 IST
Rohit Sharma On the verge Of creating History Set To Join Virat Kohli In Elite List (Image Source: Google)

भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (10 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित अगर इस मैच में 78 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

सबसे तेज 10000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 205 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं रोहित ने अब तक खेली गई 239 पारियों में 9922 रन बनाए हैं। रोहित के पास इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका होगा, जो 259 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 263 पारी के साथ फिलहल सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेले गए एशिया कप के मुकाबले में रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए थ। लेकिन नेपाल के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की और 59 गेंदों में नाबाद 74 रन की शानदार पारी खेली थी। 

Also Read: Live Score

बता दें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस अहम मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच में बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है। जिसके चलते इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। फाइनल के अलावा यह अकेला मैच है, जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। दोनों देश के बीच पहला मैच बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया था।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें