धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ने से रोहित शर्मा एक जीत दूर, बतौर कप्तान बना देंगे World Record

Updated: Tue, Jan 16 2024 16:54 IST
Image Source: Google

India Afghanistan 3rd T20I:  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ जारी तीन टी-20   इंटरनेशनल मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बुधवार को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी और अगर ऐसा होता है तो इस फॉर्मेट सबसे ज्यादा जीत हासिल (पूर्ण सदस्य देश) करने वाले कप्तानों की लिस्ट में रोहित संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। 

 

रोहित ने 53 टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें 41 में जीत मिली है औऱ फिलहाल एमएस धोनी के साथ वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। 

बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पाकिस्तान के बाबर आजम, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और अफगानिस्तान के असगर अफगान हैं। तीनों ही खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान इस फॉर्मेट में 42 जीत दर्ज की हैं। 

बता दें कि रोहित ने 14 महीने बाद इस सीरीज से भारतीय टी-20 टीम में वापसी की है। हालांकि बल्लेबाजी में दोनों पहले मैच में उनके लिए अच्छे नहीं रहे। रोहित पहले दो टी-20 में 0 के स्कोर पर आउट हुए। 

Also Read: Live Score

जून में वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। उस टूर्नामेंट से पहले यह भारत की इस फॉर्मेट में आखिरी सीरीज है। अगर रोहित टी-20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम की कमान संभालते हैं तो उनके पास यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें