इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बांधे रोहित की तारीफों के पुल, कहा- वो T20 WC 2024 जीतने के हकदार है

Updated: Wed, Jun 26 2024 20:34 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ 92(41) रन की पारी खेली थी। उनकी इसी पारी के दम पर भारत ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। उनकी इस पारी की तारीफ हर कोई कर रहा है और अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने रोहित की इस पारी की तारीफ करते हुए सेल्फलेस बताया है और कहा कि वो एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत के लिए यह वर्ल्ड कप जीतने के हकदार हैं।"

हफीज ने कहा कि, "जब आप बड़े लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो आपकी वंशावली बढ़ती है। अगर मैं रोहित की बात करूं तो भारत की लीडरशिप वर्ल्ड कप जीतने का हकदार है। जिस तरह से उन्होंने एक चैंपियन खिलाड़ी की तरह बिना शर्त क्रिकेट खेला। अगर कोई सीम या स्विंग हो तो उन्हें इसकी परवाह नहीं थी। विशेष प्रयास और जब आप रोहित के साथ उनके प्रदर्शन को तौलते हैं तो आप किसी की पर्याप्त तारीफ नहीं कर सकते, दूसरों के प्रयास केवल छोटे दिखेंगे। रोहित इस समय एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत के लिए यह वर्ल्ड कप जीतने के हकदार हैं।"

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "यह रोहित का शो था। हमने एक कप्तान की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक देखी। अगर आप सामने से लीडरशिप करने की बात करें। उन्होंने सिर्फ एक चीज बदली, उनकी क्वालिटी पर कोई संदेह नहीं रहा। एक चीज़, जो उन्होंने अपने भीतर बदली, वह थी सेल्फलेस अप्रोच।"

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 92 रनों की इस पारी में रोहित ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। वही ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। ट्रैविस हेड ने 43 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें