VIDEO: रणजी मैच में भी दिखा रोहित का कप्तान वाला रूप, मुंबई की टीम को दिया पेप टॉक
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं और बेशक वो इस मैच में रन नहीं बना पाए हों, लेकिन भारतीय कप्तान ने इस मैच में एक कप्तान की भूमिका निभाने का काम भी किया। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में रणजी ट्रॉफी मैच की अंतिम पारी से पहले अपने साथी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा रहे हैं।
मुंबई ने ये मैच जीतने के लिए जम्मू-कश्मीर को 205 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान पारी के बदलाव के समय, कप्तान अजिंक्य रहाणे की बजाय रोहित टीम को संबोधित करते हुए नजर आए। यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर सहित उनके साथियों ने भारतीय कप्तान की बातों को ध्यान से सुना। इस दौरान रोहित अच्छे मूड में भी दिखे।
इस मैच की बात करें तो मुंबई को दूसरे दिन ही घरेलू मैदान पर रणजी ट्रॉफी मैच हारने का खतरा था। दूसरी पारी में वो 7 विकेट पर 101 रन बनाकर सिमट गए थे और उस समय उनकी बढ़त सिर्फ़ 21 रन की थी। हालांकि, शार्दुल ठाकुर और तनुश कोटियन ने आठवें विकेट के लिए 184 रन की अहम साझेदारी करके मेजबान टीम को मैच में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
शुक्रवार को बीकेसी में शार्दुल ठाकुर ने अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक जड़ा। कोटियन ने भी 62 रन बनाए। उमर नज़ीर, औकीब नबी और युद्धवीर सिंह की तेज गेंदबाज़ी तिकड़ी ने मुंबई को 290 रन पर रोककर मैच में फिर से वापसी की लेकिन तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।