टीम इंडिया की सीरीज जीत पर रोहित ने किया रिएक्ट, वायरल हो रहा है रिएक्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी-20 मैच सुपर ओवर में जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस रोमांचक मैच में जीत के पीछे भारत के पार्ट टाइम गेंदबाज़ों सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की भूमिका अहम रही। भारत की इस जीत के बाद दुनियाभर से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स टीम को बधाई दे रहे हैं।
वहीं, भारत के पूर्व टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम की जीत पर रिएक्ट किया है। रोहित का रिएक्शन इस समय काफी वायरल हो रहा है। रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से टीम की ट्रॉफी-सेलिब्रेशन के पल की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया, "बेहतरीन शुरुआत। शाबाश टीम इंडिया।"
इस बीच, रोहित रविवार को कोलंबो पहुंच चुके हैं और टीम से जुड़ गए हैं। वो आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे। उन पर सबकी निगाहें होंगी क्योंकि वो थोड़े समय के ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल चैंपिंयस ट्रॉफी भी खेलनी है और रोहित शर्मा उस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करने वाले हैं ऐसे में वो इन वनडे मैचों को अभ्यास के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
वहीं, अगर भारत और श्रीलंका के बीच हुए इस तीसरे टी-20 मैच की बात करें तो ये मैच श्रीलंका की मुट्ठी में था और ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से जीत जाएंगे लेकिन भारत के पार्ट टाइम गेंदबाज़ों रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने आखिरी दो ओवर में 4 विकेट लेकर मैच टाई करवा दिया। इसके बाद भारत ने सुपर ओवर में ये मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वॉशिंगटन सुंदर आये और उन्होंने श्रीलंका को 0.3 ओवर में 2 रन पर ही रोक दिया। सुंदर ने सुपर ओवर में 2 विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से सुपर ओवर करने महीश थीक्षणा आए और भारत के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी।