WATCH: 'रोहित शर्मा ने बताया कैसे भारत-पाक टी20 वर्ल्ड कप मैच में टॉस का सिक्का जेब में ही रखकर भूल गए थे'
Rohit Sharma Reveals How Forgot The Toss Coin: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान टॉस से पहले एक मज़ेदार वाकया हुआ था, जिसके बारें में अब रोहित ने खुद बताया कि कैसे उस हाई-वोल्टेज माहौल और रवि शास्त्री की जोशीली आवाज़ के बीच वह टॉस का सिक्का अपनी ही जेब में भूल गए थे। उस वक्त पाक कप्तान बाबर आज़म ने उन्हें याद दिलाया था कि सिक्का उनके पास ही है। रोहित ने इस किस्से को अब मज़ेदार अंदाज़ में शेयर किया है
टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा का एक पुराना वाकया एक बार फिर सुर्खियों में है। बात है टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबले की भारत बनाम पाकिस्तान, जो न्यूयॉर्क में खेला गया था। इस मैच से पहले हुए टॉस में रोहित से एक मज़ेदार गलती हो गई थी, जिसके बारें अब खुद उन्होंने मजाकिया अंदाज में इसका कारण बताया है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रोहित ने बताया, "वो पल बड़ा जोश से भरा था। टॉस के वक्त रवि शास्त्री बोल रहे थे, "एक तरफ ब्लू में रोहित शर्मा, रेडी टू पंच... दूसरी तरफ ग्रीन में बाबर आज़म, रेडी टू काउंटरपंच। माहौल पूरी तरह हाई वोल्टेज था। रवि भाई की एनर्जी और चारों तरफ के शोर में मैं भूल गया कि टॉस का सिक्का मेरी ही जेब में है।"
हुआ ये था कि टॉस के वक्त जब रोहित से सिक्का उछालने को कहा, तो रोहित मैच रेफरी की तरफ देखने लगे मानो सिक्का रेफरी के पास हो। इस पर बाबर आज़म ने मुस्कुराते हुए उन्हें याद दिलाया कि ‘सिक्का तो आपके पास है।’ इसके बाद रोहित और मैदान में मौजूद क्राउड का रिएक्शन देखने लायक था।
VIDEO:
हालांकि मैदान पर रोहित ने इस मज़ेदार ब्रेनफेड के बाद बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 8 पारियों में 36.71 की औसत से 257 रन बनाए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी शामिल थी। फाइनल में भले वो रन नहीं बना पाए, लेकिन भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता।
Also Read: LIVE Cricket Score
जैसा कि आप सब जानते हैं वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था, लेकिन उनका यह टॉस वाला वाकया हमेशा फैंस के चेहरों पर मुस्कान लाता रहेगा।