रोहित शर्मा ने बजाई खतरे की घंटी, कहा वर्ल्ड कप में किसी की जगह पक्की नहीं

Updated: Thu, Jan 10 2019 12:35 IST
Google Search

10 जनवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया में जगह पाने के लिए हर खिलाड़ी को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले मीडिया से बातचीत में रोहित ने कहा, “ अब तक वर्ल्ड कप में किसी की जगह पक्की नहीं हुई है। हमनें अपनी बेस्ट फॉर्म में रहना है। हर एक खिलाड़ी को जो वर्ल्ड कप खेलने के बारे में सोच रहा है,वह इस बात को जानता है कि हमें लगातार प्रदर्शन करने की जरुरत है,जिससे यह पक्का रहे कि हम वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं। 

रोहित ने साफ कर दिया है सब कुछ हर खिलाड़ी की फॉर्म पर निर्भर करेगा। 

गौरतलब है कि इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा। जिसका पहला मुकाबला 30 जून को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगा। भारत को इस टूर्नामेंट में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें