हिट मैन रोहित शर्मा के लिए आई खुशखबरी, अपने नाम किया पहली बार ये हैरत भरा कारनामा

Updated: Tue, Oct 04 2016 19:42 IST

दुबई, 4 अक्टूबर | भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। साहा, रोहित और भुवी को न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत की जीत में अहम योगदान देने का फायदा मिला है।

OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी

आईसीसी द्वारा मंगलवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजों की विश्व रैंकिंग में साहा ने 18 पायदान उठते हुए 56वां स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि साहा ने कोलकाता टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे।

क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

बड़ा फैसला, भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज हो सकती है रद्द

रोहित ने भी 14 स्थान की छलांग लगाते हुए आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 38वां स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में अब तक भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी एक स्थान ऊपर 15वें पायदान पर पहुंच गए।

ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

वहीं न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान केन विलियमसन को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे पायदान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के जोए रूट ने विलियमसन को अपदस्थ कर दूसरा स्थान हासिल किया। रैंकिंग में 11वें पायदान पर मौजूद अजिंक्य रहाणे भारत के शीर्ष वरीय टेस्ट बल्लेबाज हैं। आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष पर बने हुए हैं।

PHOTOS: देखिए भारतीय क्रिकेटरों की पूरानी गर्लफ्रेंड की ये तस्वीरें, देखकर आपके होश उड़ जाएगें

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर कुमार ने नौ स्थानों की छलांग लगाते हुए 26वां स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि भुवी ने घरेलू धरती पर पहली बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया। एक अन्य भारतीय गेंदबाज मोहम्मद समी को भी दो स्थान का फायदा मिला और वह 23वें पायदान पर पहुंच गए।

रिद्धिमान साहा का ईडन गॉर्डन में अचूक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

हरफनमौला टेस्ट खिलाड़ियों की सूची में रवींद्र जडेजा एक स्थान ऊपर उठते हुए छठे पायदान पर पहुंच गए, जबकि रविचंद्रन अश्विन एक स्थान फिसलकर तीसरे पायदान पर चले गए।न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 16 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए 61वां स्थान हासिल किया।

धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन अभी भी इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि इग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अश्विन को अपदस्थ कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। अश्विन गेंदबाजों की सूची तीसरे स्थान पर खिसक गए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें