Ind vs Aus: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा?, हिटमैन ने दिया जवाब
India tour of Australia: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। रोहित को हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वनडे और टी-20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होना पड़ा है लेकिन वह टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। हालांकि रोहित शर्मा टेस्ट टीम में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'मैं आपको वही बात बताऊंगा जो मैं सबसे कहता हूं। टीम जहां भी चाहेगी मुझे उस नंबर पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या वह सलामी बल्लेबाज के रूप में मेरी भूमिका को बदल सकते हैं या नहीं। मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही हमारी टीम के लोगों को पता चल गया होगा कि विराट के जाने के बाद कौन से विकल्प बेहतर होंगे।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'टीम पहले से ऑस्ट्रेलिया में है ऐसे में कौन सा खिलाड़ी पारी की शुरुआत करेगा इन सब बातों पर चर्चा हो रही होगी। एक बार जब मैं वहां पहुंच जाऊंगा तो मुझे शायद इस बात का स्पष्ट अंदाजा होगा कि क्या होने वाला है। मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी जैसा टीम फैसला करेगी।'
बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू हो रहा है। भारत को अपना पहला एकदिवसीय मैच 27 तारीख को खेलना है। इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में है। उम्मीद की जा रही है कि रोहित फिट होकर टीम का हिस्सा जरूर बनेंगे।