Ind v Aus: '11 दिनों में 6 गेम', इस वजह से रोहित शर्मा ने किया ऑस्ट्रेलिया न जाने का फैसला
India tour of Australia 2020/21: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। रोहित को हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वनडे और टी-20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होना पड़ा है लेकिन वह टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अब खुद रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर बातचीत की है।
प्रेस ट्र्स्ट ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हैमस्ट्रिंग बिल्कुल ठीक महसूस हो रही है। बस इसे और अच्छा और मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले कि मैं लंबे प्रारूप में टीम का हिस्सा बनूं मुझे इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत है कि कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाए। शायद यही कारण है कि मैं एनसीए में हूं।'
रोहित ने आगे कहा, 'बेशक, अभी मेरे हैमस्ट्रिंग पर थोड़ा और काम किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए मैं व्हाइट-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं गया क्योंकि वहां बैक-टू-बैक गेम खेलना था। 11 दिनों में लगभग 6 गेम। इसलिए मैंने सोचा कि अगर मुझे 25 दिनों के लिए अपने शरीर पर काम करने को मिलता है, तो मैं शायद टेस्ट मैच खेलने जा सकता हूं। इसलिए यह मेरे लिए एक आसान निर्णय था और मुझे नहीं पता कि यह दूसरों के लिए इतना जटिल क्यों हो गया।'
बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू हो रहा है। भारत को अपना पहला एकदिवसीय मैच 27 तारीख को खेलना है। इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेलना है।