VIDEO: 'DRS दिखा मेरा चेहरा नहीं', कैमरामैन ने किया हिटमैन रोहित शर्मा को दुखी
India vs Australia: रोहित शर्मा से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सामने आया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑनफील्ड और ऑफफील्ड अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन देखने को मिला जब हिटमैन रोहित शर्मा कैमरामेन की हरकत देखने के बाद खुदको मजेदार रिएक्शन देखने से रोक नहीं पाते।
हुआ यूं कि, टीम इंडिया ने ऑनफील्ड अंपायर के फैसले के विरुद्ध जाकर डीआरस लेने का फैसला किया था। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी एकजुट होकर मैदान पर बड़ी स्क्रीन पर अंपायर के फैसले और रिप्ले का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान कैमरामेन डीआरस दिखाने की जगह रोहित शर्मा के चेहरे को बड़ी स्क्रीन पर दिखा रहा था।
बस इसी बात से आहत रोहित शर्मा को इशारों-इशारों में कहते देखा गया कि मुझे मत दिखाओ डीआरस दिखाओ। रोहित शर्मा के इस फनी वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई है। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 223 रनों की बढ़त बनाई है। ऑस्ट्रेलिया संकट में है और दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 67 रनों के अंदर ही उसके 7 विकेट गिर गए हैं।
यह बी पढ़ें: 'अभी बैटिंग विकेट, जब हम बॉलिंग करेंगे तो बॉलिंग विकेट हो जाएगा', अक्षर पटेल ने कसा तंज
इससे पहले टीम इंडिया के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 120 रन बनाए इसके अलावा अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में महज 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक अश्विन ने 5 विकेट ले लिए हैं।