बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा जमाएगें शतक, बनेगा ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड !
11 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच राजकोट में 7 नवंबर को खेला जाना है। पहले टी-20 मैच भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यानि सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम को दूसरा टी-20 मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। गौरतलब है कि पहले टी-20 में बांग्लादेश की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 7 विकेट से जीत हासिल की थी। टी-20 इंटरनेशनल में पहली दफा बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रही थी।
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में कप्तान रोहित शर्मा एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनानें वाले हैं। रोहित शर्मा राजकोट टी-20 में जैसे ही मैदान पर उतरेंगे वैसे ही भारत के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय होंगे।
वहीं 100 या उससे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 111 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।